JAMSHEDPUR -कोरोना की आड़ लेकर असंवैधानिक तरीके से जुबली पार्क रोड को बंद रखा गया- रविंदर सिंह रिंकू

Jubilee Park Road was kept closed in an unconstitutional manner under the guise of Corona- Ravinder Singh Rinku

129

जमशेपुर स्थित जुबली पार्क रोड को खोलने को लेकर उठ रही आवाज़ अब तेज हो रही है। भाजपा नेता अभय सिंह द्वारा आंदोलन करने की बात का समर्थन करते हुए भाजपा अल्पसंसख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि कोरोना काल में बंद किये गए जुबली पार्क रोड को आज तक न खोलना आम जनता के अधिकारों का हनन है। कोरोना की आड़ लेकर इसे असंवैधानिक तौर पर बंद रखा गया है, और शासन-प्रशासन दोनों ही आँखें बंदकर बैठे हुए है। जो इस बात की ओर संकेत देती है कि टिस्को और सरकार दोनों के बीच कुछ न कुछ खिचड़ी जरूर पकी है, अन्यथा किसी भी चालू सड़क को इस तरह से बंद रखने का कोई औचित्य कारण नहीं दिख रहा है। अब राज्य सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द उस सड़क को खुलवाए, नहीं तो आम जन चुप नहीं बैठेगा और यह मुद्दा एक व्यापक आंदोलन का रूप लेगा। किसी भी सरकार द्वारा अनैतिक और असंवैधानिक कार्यों पर हस्तक्षेप न करना जन आंदोलन के होने का सबसे बड़ा कारण होता है और अब यही कारण होगा जमशेदपुर की धरती पर जन आंदोलन का।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More