जमशेपुर स्थित जुबली पार्क रोड को खोलने को लेकर उठ रही आवाज़ अब तेज हो रही है। भाजपा नेता अभय सिंह द्वारा आंदोलन करने की बात का समर्थन करते हुए भाजपा अल्पसंसख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि कोरोना काल में बंद किये गए जुबली पार्क रोड को आज तक न खोलना आम जनता के अधिकारों का हनन है। कोरोना की आड़ लेकर इसे असंवैधानिक तौर पर बंद रखा गया है, और शासन-प्रशासन दोनों ही आँखें बंदकर बैठे हुए है। जो इस बात की ओर संकेत देती है कि टिस्को और सरकार दोनों के बीच कुछ न कुछ खिचड़ी जरूर पकी है, अन्यथा किसी भी चालू सड़क को इस तरह से बंद रखने का कोई औचित्य कारण नहीं दिख रहा है। अब राज्य सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द उस सड़क को खुलवाए, नहीं तो आम जन चुप नहीं बैठेगा और यह मुद्दा एक व्यापक आंदोलन का रूप लेगा। किसी भी सरकार द्वारा अनैतिक और असंवैधानिक कार्यों पर हस्तक्षेप न करना जन आंदोलन के होने का सबसे बड़ा कारण होता है और अब यही कारण होगा जमशेदपुर की धरती पर जन आंदोलन का।

