जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति ने बिना अनुमति के JNAC क्षेत्र में विज्ञापन लगाने वालों पर कानुनी कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी क्रम बिना अनुमति के विज्ञापन कर रहे दो संस्थानों से आज जुर्माना वसुला गया। जानकारी अनुसार जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत बिना अनुमति के अवैध रूप किए जा रहे विज्ञापन हेतु अभियान चलाया गया। जिसमे विभिन्न विज्ञापनकर्ताओं को बिना अनुमति के किए जा रहे विज्ञापन के लिए झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2017 के अंतर्गत 5000 रुपया दंडशुल्क लिया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से विज्ञापन शाखा के नोडल पदाधिकारी अनय राज उड़नदस्ता के साथ छापामारी कर पकड़ा गया।
इस सबंध मे जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पहले ही जे एन ए सी के विभिन्न माध्यमों से शहर में चलने वाले सरकारी व गैर सरकारी और विज्ञापन एजेंसी को सुचना दे दी गई थी। कि शहर के जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति कहीं भी अगर विज्ञापन लगाना है तो पहले जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के कार्यलाय में आकर आवेदन देना होगा। और वहां से अनुमति मिलने के बाद ही विज्ञापन लगाया जाएगा। अगर बिना अनुमति के कही भी विज्ञापन लगाया जाएगा तो पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ साथ जुर्माना वसुला जाएगा।।
Comments are closed.