दुलाल भुइयां के हस्तक्षेप के बाद सफाई ठेकेदार ने एक सप्ताह में वेतन भुगतान का दिया आश्वासन
जमशेदपुर ः जेएनएसी की देखरेख में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला कर्मचारियों को बीते 3 महीने से वेतन नहीं मिलने तथा आज सफाई ठेकेदार आनंद कुमार के द्वारा उन्हें काम से बैठा देने के मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले की जानकारी झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दुलाल भुइय़ां को होने के बाद उन्होंने सफाई ठेकेदार आनंद कुमार को बुलाकर वार्ता की तथा सफाईकर्मियों का बकाया भुगतान का निर्देश दिया. झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव सह झामुमो नेता राजेश सामंत 50 की संख्या में महिला सफाई मजदूर शहर के अलग-अलग हिस्सों में सफाई का कार्य करती हैं. कहा कि सभी महिला कर्मचारी जॉब कार्ड धारी है. लेकिन उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. उल्टे सफाई ठेकेदार ने उन्हें काम से बैठा दिया. इसकी शिकायत मजदूर यूनियन को होने के बाद इसकी छानबीन की गई. बाद में सफाई ठेकेदार को बुलाकर वार्ता किया गया. सफाई ठेकेदार ने बताया कि उन्हें जेएनएसी की ओऱ से बकाया नहीं मिला है. इसलिए वेतन लंबित है. ठेकेदार ने एक सप्ताह में भुगतान का आश्वासन दियचा. वार्ता में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष समद अंसारी,किसनो हेम्ब्रोम, छोटे सरदारआदि उपस्थित थे.
Comments are closed.