jamshepur


इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने जागृति स्कूल के बच्चों के साथ दिवाली मनाया। क्लब के सदस्यों ने बच्चों के बीच जाकर शुभकामनाए दी। उसके सभी बच्चो को पटाखे भी दिए। क्लब के सदस्यों ने बच्चो के साथ खेल भी खेले । इस दौरान बच्चो के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे काफी संख्या में बच्चो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। सभी बच्चो ने एक से बढ कर एक रंगोली बनाया। उसके बाद जितने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।यही नही क्लब की तरफ से सारे बच्चों को मिठाईया . पटाखे. फुलझडी भी दिए गए।इस अवसर पर. अलकनंदा बख्शी, नवीता प्रसाद,विनिता साह,, बबीता शर्मा,स मौजूद थीं।