JAMSHEDPUR -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-पोटका में एम0डी0ए कार्यक्रम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रजनी महाकुड़ तथा जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने द्वीप प्रज्वलित किया
JAMSHEDPUR
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-पोटका में एम0डी0ए कार्यक्रम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रजनी महाकुड़ तथा जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। डॉ0 महाकुड़ ने बताया कि इस अभियान में फाईलेरिया रोग तथा कृमि से बचने के लिए 01-02 वर्ष के बच्चों को अल्बेन्डाजोल का आधा टेबलेट तथा 02 वर्ष के ऊपर सभी बच्चों तथा बड़ों को डी0ई0सी तथा अल्बेन्डाजोल की गोली उम्र के अनुसार खिलाया जाएगा। यह अभियान 23 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान में पहला तीन दिन बुथ में खिलाया जाएगा तथा शेष दो दिन डोर टू डोर जा कर सभी लोगों को खिलाया जाएगा।इस दौरान डॉ0 महाकुड़ ने वहाँ उपस्थित बच्चों तथा बड़ों को दोनों दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की। डॉ0 राजीव ने बताया कि यह दोनों दवाईयां गर्भवती महिलाएं, गंभीर रूप से बिमार व्यक्ति तथा 1 वर्ष से कम बच्चों को भी नहीं देना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका सिंह, कार्यक्रम लेखा प्रबंधक मनोज कुमार, एम0टी0एस सुनिल तिर्की,अशोक भारती, सभी बी0टी0टी तथा कर्मचारियों का योगदान रहा।
Comments are closed.