jamshedpur
रात के करीब 10 बज रहे थे, हमेशा की तरह एमजीएम अस्पताल में तैनात चिकित्सक अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, मरीज आराम कर रहे थे और सुरक्षाकर्मी अस्पताल की सुरक्षा पर तैनात थे।
बाहर पूरा शहर दीवाली की खुशी मना रहा है, हम सब पटाखे छोड़ रहे हैं, मिठाईयां खा रहे हैं, गीत संगीत का माहौल हैं, हर जगह उमंग और उल्लास हैं लेकिन एमजीएम अस्पताल में अलग ही माहौल था।
अचानक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta एमजीएम अस्पताल पहुंचते हैं, आज कोई औचक निरीक्षण नही बल्कि दीवाली की खुशियां बांटने अस्पताल पहुंचे, मरीजों से मिले, चिकित्सकों से मिलकर कुशलक्षेम पूछा, सुरक्षाकर्मियों से हालचाल जाना, फिर सबको दीवाली की मुबारकबाद दी, अपने हाथों से मिठाई खिलाया, सबको दीवाली की बधाई तो दी साथ ही कर्तव्य पालन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
जाते जाते मरीजों और चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान थी शायद बोलना चाहती थी कि पर्व त्यौहार में अपनापन दिखाने और खुशियों को शेयर करने के लिए थैंक्यू हेल्थ मिनिस्टर सर
Comments are closed.