Jamshedpur News :मंदिर के कार्य मे विघ्न डालने के ऊपर कार्रवाई हो और मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण हो – श्री श्री हनुमान मंदिर समिति

756

जमशेदपुर।  मंगलवार को श्री श्री हनुमान मंदिर कमिटी जो 1965 से स्थापित है के नेतृत्व में उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मंदिर निर्माण समिति और सरयू राय और उनके समर्थकों द्वारा मंदिर कब्जा करने की नीयत से अनर्गल बयान दे मंदिर कार्य को अवरुद्ध कर रहे है जो कतई बर्दाश्त नही होगा इस सम्बंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर का स्थापना मेरे पिता स्वर्गीय  जगदीश शर्मा के द्वारा किया गया था तब से लेकर आज तक उक्त मंदिर का देख रेख करते हमलोग करते आ रहे है, उक्त स्थल से श्री श्री बजरंग आखाडा भी निकलता है जिसका लाइसेंसी  प्रह्लाद साहू है , लेकिन वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण दो वर्षों तक मंदिर की देख रेख नही हो पाया था जिससे मंदिर और प्रतिमा अव्यवस्थित हो गया था 6 माह पूर्व मैंने अनुमंडल दंडाधिकारी से मांग किया था कि मंदिर निर्माण की अनुमति प्रदान करे और हमने दो माह पूर्व सनातन उत्सव समिति से आग्रह किया कि आइए मिलजुल कर मंदिर निर्माण करे सनातन उत्सव समिति के द्वारा मंदिर निर्माण कार्य विगत 1 माह से शुरू कराया गया जिसकी लिखित दस्तावेज के साथ प्रमाणिकता है , किनके किनके सहयोग से मंदिर निर्माण हो रहा है ।
विगत 10 दिनों से मंदिर की भव्यता को देख सरयू राय और उनके समर्थकों द्वारा देखा नही जा रहा है तो अवरुद्ध पैदा करने लगें हमलोगों से सम्पर्क कर कभी कमिटी गठन करने को लेकर विवाद तो कभी कमिटी में शामिल करने को लेकर विवाद तो कभी मंदिर निर्माण में हो रहे कार्य मे अपनी भूमिका लिख श्रेय लेने को लेकर तो कभी मंदिर के नामकरन को लेकर जैसे मंदिर के नामकरण जनतंत्र संकट मोचन,लोकतन्त्र संकट मोचन,तो कभी लोक संकट मोचन नामक कमिटी बना प्रेस मीडिया में विवाद पैदा कर मंदिर के कार्य को अवरुद्ध करने लगे , यहाँ तक कि मंदिर से ईंट,बालू,और सीमेंट की भी चोरी करने लगे और करवाने लगे जिसकी प्रथमिकी भी साक्ष्य के साथ साक्ची थाने में कराई है और हमलोग जब खड़े होकर चोरी को रोकने लगे और कार्य पूर्ण होने के लिए बैठने लगे तो प्रशासन को असमाजिक तत्व बता कार्य बंद कराने भी लगे है तो कभी लोगो की हिस्सेदारी की बात कह ईश्वरीय कार्य मे अवरुद्ध पैदा कर मंदिर कार्य को रोकने का प्रयास कर रहे है ।उपरोक्त विषय पर गम्भीरता से विचार करते हुए उपायुक्त से मांग की गई कि ईश्वरीय कार्य को सुचारू रूप से चलने और विघ्न डालने वालो पर रोक लगाते हुये उचित करावाई करे ।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से सुरेंद्र शर्मा,राकेश साहू,चिंटू सिंह,वीर सिंह, अप्पू तिवारी,हरीश राय,मनु साही,दसरथ शुक्ला,सोनू सिंह,प्रभात शाही,सोनू ठाकुर,सतनाम सिंह,पप्पू उपाध्याय,ऋषव सिंह,रणजीत सिंह,राकेश राव,सन्तोष कुमार,उमाशंकर सिंह,देवाशीष चौधरी,हैरी अन्थोनी,राकेश सिंह,अजय गुप्ता,सिद्धार्थ पांडेय,अमित संघी,कौशिक शवाई,लल्लू साहू,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More