Jamshedpur Good News :अब बिना जू में प्रवेश किए ही जयंती सरोवर का चक्कर लगा सकेंगे मॉर्निग वार्कर

306

जमशेदपुर।

टाटा स्टील ने सुबह टहलने वालों के लिए खुश खबरी दी है। टाटा स्टील ने जुबली पार्क के जयंती सरोवर के चारों ओर घूमने के लिए इसे आम -आदमियों के खोल दिया है। एक मई को टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्वीसेज के वीपी चाणक्य़ चौधरी ने इसकी विघिवत शुरुआत कर दी है। अब बिना जू में प्रवेश किए ही मार्निग वाॅकर जयंती सरोवर के चक्कर लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :- मजदूर दिवस स्पेशल: जानिए JAMSHEDPUR शहर के मजदूरों का इस आवाज से खास है रिश्ता,इसके आवाज से ही काम के लिए होने लगते है तैयार

टाटा जू के कारण बंद थी सड़क

मालूम हो कि टाटा जू बनने से पहले जयंती सरोवर के चारों ओर लोग घूमते थे। टाटा जू बन जाने के बाद जयंती सरोवर का आधा हिस्सा जू के अंदर आ गया। टाटा जू के अंदर जयंती सरोवर होने के कारण लोग चारों ओर नहीं टहल पाते थे। वहीं टाटा जू का नया इंट्री गेेट मेरीन ड्राईव की तरफ कर दिया गया है और पुराने गेट को बंद कर दिया गया है। इस कारण जयंती सरोवर के चारों ओर की सड़क खाली हो गई है जिसे टाटा स्टील ने शहर वासियों के लिए खोल दिया है।

 

इसे भी पढ़ें :- Sunday Positive: खड़गपुर -आदित्यपुर तीसरी लाइन का 90 प्रतिशत पूरा ,रेल मंत्रालय ने जानकारी

सुबह नौ बजे तक ही ठहल सकते है

लेकिन इस सड़क पर चलने के लिए समय का अनुपालन करना जरुरी होगा। टाटा स्टील ने इस सड़क पर चलने के लिए समय जारी कर दिया है। टाटा स्टील से मिली जानकारी अनुसार यह सड़क मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ही खुली रहेगी.

इसे भी पढ़ें :- बेबाक रविवार : कदमा शास्त्रीनगर उपद्रव मामला–एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप निराधार –खुद घायल होकर शहर को जलने से बचाया—-एसएसपी

मार्निग वार्कर के लिए फायदेंमंद होगा -चाणक्य चौघऱी

इस सबंध में टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधऱी ने बताया कि यह विकास उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो मॉर्निंग वॉक का आनंद लेते हैं क्योंकि अब यह ट्रैफिक से मुक्त हो जाएगा। ट्रैफिक डायवर्ट होने के साथ, लोग झील के हरे-भरे वातावरण का आनंद लेने के अलावा बर्ड वॉचिंग, फिटनेस प्रोग्राम जैसे वॉकिंग, जॉगिंग, साइकलिंग जैसी गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं। इससे लोग प्रकृति से जुड़ सकेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More