जमशेदपुर।
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हुई। मतदान के उपरांत अनुमंडल कार्यालय, घाटशिला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस वार्ता कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी साझा की। मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुनील चन्द्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सायं 5 बजे तक 74.63% प्रतिशत मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सायं 5 बजे तक 74.63% प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जबकि अंतिम प्रतिशत बाद में घोषित किया जाएगा। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
सुरक्षा और व्यवस्था रही चाक-चौबंद
डीसी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, सुगमता और पारदर्शिता की पूरी व्यवस्था की गई थी। सभी केंद्रों पर मतदानकर्मी, सुरक्षा बल, माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर अधिकारी तैनात रहे।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :बाल मेला के लिए हुआ भूमिपूजन
कुछ मशीनों को किया गया प्रतिस्थापित
मॉक पोल के दौरान 2 बीयू, 1 सीयू और 4 वीवीपैट, जबकि वास्तविक मतदान में 1 बीयू, 1 सीयू और 5 वीवीपैट मशीनें बदली गईं। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही।
ईवीएम रिसीविंग सेंटर में जमा
मतदान के बाद 297 मतदान दलों ने ईवीएम मशीनें को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित रिसीविंग सेंटर में जमा कीं। वहीं 3 मतदान दल भौगोलिक स्थिति के कारण 12 नवम्बर को ईवीएम जमा करेंगे।
31 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का किया उपयोग
डीसी ने बताया कि 31 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ उठाया।
दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 93.63% और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का प्रतिशत 90.62% दर्ज किया गया, जो लोकतंत्र के प्रति जनता की आस्था दर्शाता है।
दो एफआईआर दर्ज, सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई
मतदान दिवस के दौरान एक सोशल मीडिया पोस्ट पर एफआईआर और आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी एक एफआईआर दर्ज की गई है।
डीसी ने जताया धन्यवाद, कहा- लोकतंत्र को किया सशक्त
डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव का सफल संचालन मतदाताओं, मतदानकर्मियों, सुरक्षा बलों और मीडिया के सहयोग से संभव हुआ। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता ने उत्साह से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया है।
स्ट्रॉन्ग रूम की सीलिंग आयोग के निर्देशानुसार
मतदान उपरांत ईवीएम की सुरक्षा और स्ट्रॉन्ग रूम की सीलिंग निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अभ्यर्थियों और एजेंटों की उपस्थिति में की जा रही है।
