जमशेदपुर : साकची में जुआ अड्डे का खुलासा, जुआ खेलते पांच जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत मुर्गी लाइन में छापेमारी करते हुए पुलिस ने जुआ अड्डे का खुलासा किया है. इस मामले में मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी उमेश कुमार शर्मा, सीतारामडेरा निवासी सूरज प्रसाद, काशीडीह निवासी रजनीश लाल, साकची निवासी जतन घोष और रांची निवासी विजय कुमार घोष शामिल है. पुलिस ने तलाशी के क्रम में आरोपियों के पास से नकद और तास की गड्डियां बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साकची मुर्गी लाइन में अवैध जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देख मौके पर भगदड़ मच गई. इसी दौरान पुलिस ने पांच लोगों गिरफ्तार लिया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Comments are closed.