जमशेदपुर। मानगो डिमना रोड के उलीडीह स्थित साकेत मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अश्वनी कुमार जायसवाल ने सौ लोगों की हृदय रोगो से संबंधित जांच की एवं उचित परामर्श दिया। उन्होने बताया कि साकेत अस्पताल के द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन हर महिना करने की योजना है। इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे। इस प्रकार रोगों से कैसे बचे और इसके लिए जागरूकता अभियान अस्पताल के द्वारा चलाने की योजना है। इस अवसर पर साकेत हॉस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार, डॉ ज्ञान प्रकाश जायसवाल, डॉ सुनील कुमार, डॉक्टर नाशिक परवेज भी मौजूद थे।
Comments are closed.