JAMSHEDPUR
जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार बुधवार की सुबह साकची जुबली पार्क गेट के पास लोगों से मिले चाय पी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। चाय की एक दुकान पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जाना। जिसमें जुबली पार्क में वॉक करने वाले सभी लोगों ने जुबली पार्क खुलवाने की गुहार लगायी। साथ ही जुबली पार्क गेट के बाहर सड़क के किनारे लगे अस्थाई दुकानों को स्थायी कराने की मांग दुकानदारों ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव शिवनंदन सिंह शिबू ओबीसी सेल के महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, चंद्रिका प्रसाद, विदेशी साव, अनिल जायसवाल, मोहम्मद जावेद, मनिंदर यादव, जसपाल सिंह, सतपाल राजू, विनोद सिंह, नाग बाबू, शुक्ल जी, कोयला बाबू आदि दुकानदार एवं मॉर्निंग वाकर उपस्थित थे। मालूम हो कि पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पिछले कई दिनों से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा कर लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं।
Comments are closed.