जमशेदपुर : बिहार में हुए बड़े सियासी उलटफेर को राष्ट्रीय जनता दल (लोकतांत्रिक) की संसदीय बोर्ड की नेता श्रीमती शारदा देवी ने पूरे देश की विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत करार दिया है. इस संबंध में जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि बिहार में भाजप-जदयू गठबंधन सरकार की जगह पर जदयू-महागठबंधन सरकार बनने से पूरे देश में विपक्षी दलों के बेहतर गोलबंदी की संभावना बढ़ी है. इससे सांप्रदायिकता और जातिवाद के नाम पर देश में शासन करनेवालो को करारा जवाब मिलेगा. श्रीमति शारदा देवी ने साथ ही कहा है कि बिहार में विपक्षी दलों ने जो समझदारी दिखाई है उससे राज्य में एकबार फिर गरीब-गुरबा और निचले तबके के लोगों के उत्थान की आशा जगी है. जाहिर तौर पर इससे एकबार फिर राज्य में सामाजिक न्याय की लड़ाई को भारी बल मिलेगा.
Comments are closed.