
जमशेदपुर: नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष एसएनगुलजार की स्मृति में गोलमुरी में प्रथम गुलजार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार की सुबह शुरू हुआ। इसमें जमशेदपुर शहर के साथ ही जिला के विभिन्न ग्रामीण इलाकों की 32 टीमें भाग ले रही हैं।
इसकी शुरुआत गुलजार के फोटो पर झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पप्पू, अंगिका समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, पूर्व भाजपा नेता रतन महतो, नियाज सुल्तान एवं आयोजक क्लब के शाहरुख मलिक ने माल्यार्पण किया और इन्होंने विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
गुरदीप सिंह पप्पू एवं शिव शंकर सिंह ने गोल पोस्ट पर गोल दागकर खेल की शुरुआत की।आयोजक शाहरुख मलिक के अनुसार इसमें 32 टीमें भाग ले रही हैं और कल रविवार को फाइनल का आयोजन होगा।विजेता टीम को साठ हजार, उपविजेता टीम को चालीस हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹ दस हजार और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹ सात हजार नगद दिए जाएंगे।
इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ रेफरी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार निर्णायक मंडली के निर्णय के अनुसार किए जाएंगे।
इस आयोजन में वसीम अकरम फैज शमशाद एवं अन्य सक्रिय योगदान दे रहे हैं
Comments are closed.