Jamshedpur Fillm Festival:5वी जन जाति लघु फ़िल्म महोत्सव8 और 9 अप्रैल को सोनारी में

399

जमशेदपुर।

आल इंडिया सन्ताली फ़िल्म एसोसिएशन के तत्वावधान में 5वी जन जाति लघु फ़िल्म महोत्सव का आयोजन दिनांक 8 और 9 अप्रैल 2022 को संध्या 6 बजे से सोनारी ट्राइबल कल्चरल सेंटर में आयोजित की जाएगी।
आज सर्किट हाउस में संवादाता संवादाता सम्मेलन के माध्यम से AISFA के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि कोरोना की वजह से विगत दो साल तक कोई भी आयोजन नही किया । इसमे कुल 16 फिल्मो का प्रदर्शन होगा । बेस्ट 3 फिल्मों को क्रमश 10000, 7000, और 5000 रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
रमेश हांसदा ने बताया कि AISFA की एक सदस्य कलाकार बिरबहा हांसदा पश्चिम बंगाल सरकार में राज्य मंत्री बन गयी है। इस समारोह के दरमियान इनका जोरदार अभिनंदन किया जाएगा।
इस अवसर पर मनोज हेम्ब्रम सहित कई कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस संवादाता सम्मेलन में सुरेंद्र टुडू, भुआ हांसदा, सांगेन हांसदा, जयपाल मुर्मू, गौरी टुडू , मानी सोरेन, गोविंद हेम्ब्रम मोहन हांसदा, उमा हांसदा आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More