जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 618वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयोजन में एफिन, बंगलुरु के प्रायोजन में आयोजित नेत्र शिविर के तीसरे व अंतिम दिन नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने ऑपरेशऩ कराये नेत्र रोगियों की आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच किया, जिसके पश्चात नेत्र रोगियों को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की लता अग्रवाल, वीणा खीरवाल, मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर की अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया, सुशीला खीरवाल, प्रभा पाड्या, विभा दुधानी, मंजू खण्डेलवाल, सीमा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, अन्नु मित्तल, समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने मिलकर चश्मा पहनाया, दवा प्रदान किया। साथ ही नेत्र रोगियों को फल से भरे थैले व वस्त्र प्रदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने सभी का स्वागत करते हुए नेत्र रोगियों की सेवा में सहभागी बनने पर आभार जताया। शिविर के समापन पर समाजसेवी श्री कमल किशोर लड्डा, बनवारी लाल खण्डेलवाल, राकेश मिश्र, मनोज कुमार बागड़ी मुख्य रुप से उपस्थित थेँ। नेत्र शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का 619वां नेत्र शिविर समाजसेवी एवं रोटेरियन श्री गोपाल मूनका- मंजू मूनका के द्वारा उनके माता-पिता स्व. पन्ना देवी-बनारसी लाल जी मूनका के पुण्य स्मृति में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयोजन में 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। 23 अक्टूबर शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी।
Comments are closed.