Jamshedpur exclusive– जानें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जमशेदपुर के किसे पत्र लिखा कर दिपावली की शुभकामना दी

11,682

jamshedpur

गोविंदपूर के रहने वाले अमिताभ बच्चन के फैंस  राजेश श्रीवास्तव को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पत्र लिखा है। पत्र के जरिए अमिताभ बच्चन ने राजेश श्रीवास्तव को  दिपावली के साथ साथ आने वाले पर्व की शुभकामनांए दी है। इस  पत्र को  अमिताभ बच्चन के 11 अक्टुबर को हुए जन्मदिन पर राजेश के द्रारा दिए गए शुभकामना के जबाब में भेजा है। यही नहीं मैसेज के माध्यम से राजेश की मां के बीमार होने पर चिंता भी जताई है। और भागवान से जल्द स्वास्थय होने की कामना भी की है।

राजेश श्रीवास्तव जमशेदपुर के छोटागोविंदपुर के कैलाशनगर के रहने वाले है ।वह पेशे से कप्यूटर शिक्षक है। बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैंस है। राजेश की अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात 2012 में केबीसी सीजन पांच  के सेट में हुई थी। उसके बाद वे उनसे हमेशा सर्पक में है। सोनी टीवी में प्रसारित के बी सी में बतौर दर्शक कई बार शामिल हो चुके है। यही नही अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अलावे उनके घऱ होने वाले कई कार्यक्रम में भी राजेश ने शिरकत की है। उनके कार्यालय जनक में भी उनसे मुलाकात हुई। इसके अलावे राजेश अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया ब्लॉग , ट्वीटर , फेसबूक और इस्टाग्राम से प्रतिदीन जुड़े रहते है।

बकौल राजेश बताते है कि वे बचपन से अमिताभ बच्चन के फैंस है। पहली मुलाकात उनसे 2012 के केबीसी सीजन पांच के सेट पर हुई थी। उसके बाद कारंवा चलता गया और कई बार उनसे मुलाकात  उनसे हो चुकी है। उन्होने बताया कि  अमिताभ सर के पच्चासवी सालगिराह में पोस्टकार्ड के माध्यम से उन्हें बधाई दी थी। जिसका जबाब भी उन्होने  मुझे दिया । जिसे  मै आजतक संभाल कर रखा हैं। उन्होनें बताया कि अभी हाल में ही केबीसी के द्रारा  अमिताभ बच्चन के लिए उनके जन्मदिन पर विशेष शो का आयोजन किया गया था। जिसमें मुझे  भी भाग लेने का अवसर मिला । इसके लिए बकायदा मै 26 सितबंर को मुबई गया था। 27 सितबंर को दोपहर केबीसी की शुट हुई। उसके बाद मै 30 सितबंर को वापस जमशेदपुर लौट आया। उन्होने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सीधे जानते है। उनसे मै प्रतिदीन सोशल साइट के माध्यम से जुड़ा रहता हूं।  उन्होने कहा कि हाल में मेरी मां की अचानक तबियत खराब होने के कारण उनसे सर्पक नही कर पाया था। उसके बाद मैने उनसे मैसेज के माध्यम से कहा था कि मां बीमार है इस कारण वे उनसे सर्पक नही कर पा रहे है। तो उन्होंने फोन के माध्यम से मां शीध्र स्वास्थय होने की कामना की है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More