—————————— ——–
जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग (पेंशन विभाग) में जाकर पेंशन स्वीकृत होने के बाद भी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. संघ के संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के 10 लाभुक, जेएनएसी क्षेत्र के बिरसा नगर के 30 लाभुक तथा पोटका प्रखंड के लगभग 5 लाभुकों का पेंशन पहले ही स्वीकृत हो चुका है. लेकिन खाते में पैसा नहीं जा रहा था. जिसे आज कार्यालय में जाकर पता लगाया गया एवं सूची कार्यालय में जमा करायी गई. जहां विभाग के प्रधान लिपिक महफूज अख्तर ने पोटका प्रखंड के सभी पेंशन धारियों का पेंशन तत्काल भिजवाया और जमशेदपुर प्रखंड एवं जेएनएसी क्षे्त्र के बिरसानगर के 30 पेंशन धारियों का पेंशन भिजवाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, भूपति सरदार,रजनी दास,सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार आदि शामिल थे.
इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा विभाग के अवर निदेशक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पेंशन स्वीकृति के बाद लाभुकों के खाते में प्रत्येक माह पैसा भेजा जाता है. कभी-कभी लाभुक का दो-तीन बैंक खाता होने की वजह से आधार से अंतिम बार लिंक खाते में पैसा जाने लगता है. ऐसी स्थिति में लाभुक को इसकी जानकारी नहीं रहती है. उन्होने कहा कि जो भी मामला उनके संज्ञान में आएगा. वे तुरंत जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करते हैं.
Comments are closed.