Jamshedpur Entertainment News :बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी ने भोजपुरी लोकगायक सौरभ धवन को किया सम्मानित
जमशेदपुर : भोजपुरी संगीत में अपनी मधुर आवाज से लोगों को दिवाना बना देने वाले शहर के गायक सौरभ धवन को 80 की दशक की मशहूर अभिनेत्री ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान
उनकी गायन और डांस प्रतिभा को देखकर मिला । इस अवसर पर पद्मम श्री मुकुंद नायक भी उपस्थित थे।
अभिनेत्री ने गायक सौरभ धवन को बॉलीवुड सौंग गाने के लिए भी प्रेरित किया। सम्मान पाने के बाद सौरभ धवन ने बताया कि बॉलीवुड की इतनी बड़ी अभिनेत्री से सम्मान पाना उन्हें काफी खुशी दी है। उन्होंने कहा कि आगे और भी ज्यादा मेहनत करना है, ताकि शहर व समाज का नाम रौशन कर सकू।
-जल्द ही हिंदी वीडियो एलबम होगा लौंच
गायक सौरभ धवन अब तक विभिन्न
म्यूजिक कंपनियों में 100 से अधिक भोजपुरी, मगही, खोरठा और नागपुरी गाना गा चुके है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही उनका नया हिंदी वीडियो एलबम लौंच होने वाला है।
उन्होंने कहा कि हिंदी वीडियो एलबम के गीत व धून काफी अच्छा बने है, रिलीज के बाद संगीत प्रेमियों को जरूर पसंद आयेगा।
Comments are closed.