जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज द्वारा प्रकाशित पोर्टेबल वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण विधायक सरयू राय ने अपने बिष्टुपुर स्थित आवास में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय हमारे विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है। इसके शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचना के विकास में उनसे जो बन पड़ेगा, सहयोग करेंगे। इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर मुदिता चंद्रा, केयू ब्रांच कोऑर्डिनेटर डॉ आर के चौधरी, टाकु अध्यक्ष डाॅ. राजेंद्र भारती, डॉ. तापेश्वर पांडे, डॉ. बीवी भुइयां, डॉ अवध बिहारी पुराण, नवनीत कुमार सिंह, भावेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर टाकू अध्यक्ष डा भारती ने विधायक श्री राय से विश्वविद्यालय शिक्षकों की पदोन्नति हेतु यूजीसी रेगुलेशन 2010 को झारखंड में लागू करवाने में सहयोग की मांग किया।
Comments are closed.