जमशेदपुर। कांग्रेस के प्रत्याशी डा.अजय कुमार के नेतृत्व में सोमवार को बिरसानगर संडे मार्केट से बाइक रैली निकाली गई. रैली ने जनसैलाब उमड़ पड़ा था. वहीं युवाओं में गजब का उत्साह दिख रहा था. लगातार डा.अजय के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. रैली में हजारों की संख्या बाइक सवार शामिल हुए. बिरसानगर संडे मार्केट से रैली की शुरुआत हुई जो बारीडीह चौक,एग्रीको चौक,साकची गोलचक्कर,जेएनएसी चौक,आर.डी.टाटा चौक,बर्मामाइन्स चौक, ट्यूब कंपनी चौक, नीलडीह चौक, टाटा मोटर्स मेन गेट से गुजर टेल्कों प्लाजा मार्केट में रैली समाप्त हुई. रैली में कार्यकर्ताओं का जोश औऱ उत्साह से माहौल कांग्रेसमय हो गया था.
Comments are closed.