JAMSHEDPUR -माप-तौल विभाग की मनमानी से परेशान दुकानदार करेंगें आंदोलन युवा कांग्रेस ने डीसी को मांग पत्र सौंपकर की कार्यवाई करने की मांग
जमशेदपुर। विधिक माप-विज्ञान नियंत्रक के कार्यालय टेल्को जमशेदपुर द्वारा मनमाने तरीके से शुल्क वसूलने एवं पावती पत्र तुरंत नहीं दिये जाने और मांगे जाने पर टालमटोल करने के कारण दुकानदारों को कई तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल लॉकडाउन कि वजह से कई दुकानदार अपने तराजू का रिनुयल नहीं करा पाएं।
मौके पर रंजीत गुप्ता, त्रिवेणी प्रसाद, नरेश महतो, महावीर साव, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रमेश गुप्ता, विवेक प्रसाद, सुरेश साव एवं आकाश साहू आदि मौजूद थे।
Comments are closed.