JAMSHEDPUR
डिमना चौक स्थित मधुसूदन डी चौधरी कंपलेक्स में 11,000 बोल्ट का तार ब्लास्ट हो जाने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सोसायटी के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी बताया । सोसायटी के लोगों ने बताया कि कल शाम अचानक तेज आवाज आई और पूरे कैंपस का लाइट चला गया । हम लोगों ने बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली के मिस्त्री को बुलाया बिजली के मिस्त्री ने बताया कि 11000 वोल्ट का तार ब्लास्ट हो गया है तार ब्लास्ट होने के कारण बहुमंजिला इमारत का लिफ्ट बंद हो गया पानी का मोटर चलना बंद हो गया और पुरा सोसाइटी अंधेरा हो गया । विभाग ने काम चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जिससे लोगों को प्रकाश मिल रहा है पानी का पंप, लिफ्ट बंद है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है पांचवें और छठे तले में रहने वाले बुजुर्ग लोग बिना लिफ्ट के नीचे ऊपर कर नहीं पा रहे हैं भाजपा नेता विकास सिंह ने विभागीय अधिकारीयों से दूरभाष पर मामले की गंभीरता को बताया विभागीय अधिकारीयों ने बताया कि 11000 वोल्ट का तार विभाग के पास नहीं है कल व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान होना चाहिए क्योंकि सोसाइटी के ऊपर तल्ले में बहुत ऐसे लोग हैं जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ है मौके में मुख्य रूप से हरेंद्र सिंह, विकास कुमार, निर्मल कुमार, संजय सिंह ,आशीष रंजन ,अशोक यादव, पंकज कुमार ,सुनील शेट्टी, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा उपस्थित थे।
Comments are closed.