Jamshedpur Dimna Chhath Puja news -विकास जी कैसे मनाऐगे छठ , रास्तें में बह रहा नाली का पानी
जमशेदपुर
मानगो के डिमना मुख्य सड़क स्थित आकाश टावर का प्रवेश द्वार नरकीय हालत में है । नाला जाम रहने के कारण फ्लैट में लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया है ।वही इससे परेशान सोसाइटी की महिलाओं ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर बताया वस्तूस्थिती की जानकारी दी।स्थानिय माहिलाओं के बुलावे पर भाजपा नेता आकाश टावर पहुंचे । इस सबंध में विकास सिंह ने बताया कि स्थिति इतनी नरकीय हैं कि लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है नाले का गंदा पानी फ्लैट के मुहाने में जमा हो गया है सोसायटी के लोगों ने बताया कि कई दिनों से हम सभी परेशान हैं सोसाइटी की अनेकों महिला छठ का पर्व कर रही है कैसे छठ व्रतधारी गंदे पानी से गुजरकर छठ करने नदी जाएगी। मौके में पहुंचे भाजपा नेता ने नगर निगम के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और सफाई का कार्य अविलंब लगवाया। विकास सिंह ने कहा कि जुस्को के द्वारा फ्लैट के सामने नाला नहीं बने रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है जल्दी सोसाइटी के सदस्यों के साथ जुस्को के प्रबंध निदेशक के कार्यालय में जाकर नाला बनाने का मांग किया जाएगा। साथ ही पूरे मामले की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा।मौके मुख्य रूप से विकास सिंह,अजय सतपति, राजेश रंजन, अमरेश कुमार, भवेश दास, श्रीमय घोष,विनोद केसरी, सुनील कुमार उपस्थित थे
Comments are closed.