जमशेदपुर। झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू सोमवार को कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह से उनके कार्यालय में मिले। उन्होंने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और जमशेदपुर के सिख समाज की गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दी।
कोल्हान डीआईजी ने साफ शब्दों में कहा कि सिख समाज की वे बहुत कदर करते हैं क्योंकि यह एक राष्ट्रभक्त कौम है। परंतु समाज के बारे में अभी बहुत सारी गलत गतिविधियों की जानकारी उन तक पहुंचती है तो उन्हें बहुत अफसोस होता है।
उन्होंने पप्पू से कहा कि लौहनगरी के सिख बुद्धिजीवियों और गुरुद्वारा कमेटियों के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद कायम करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि सिख समाज अपने गौरवमई इतिहास विरासत के साथ रहे और नई पीढ़ी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कोविद 19 का दौर खत्म होने के बाद ही संवाद करेंगे।
वहीं उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सेवा के लिए तत्पर है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई गलतफहमी या शिकायत है तो सीधे उन तक सूचना पहुंचाई जाए। वे जांचोपरांत उस पर अवश्य कार्रवाई करेंगे।
Comments are closed.