Jamshedpur Covid Vaccination :उत्कल समाज इन्टर कॉलेज में 15+ तक की आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन का दूसरी डोज लगा
जमशेदपुर।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में गुरुवार को शहर में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 07 सेंटर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के लिए 27 तथा 15-18 के लिए 44 सेंटर पर टीकाकरण किया गया। उसी क्रम में गोलमुरी उत्कल समाज (जमशेदपुर) में अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को कोविड-19 की द्वितीय टीकाकरण अभियान स्कूल परिसर में आयोजित किया गया है। एक दिवसीय टिकाकरण अभियान के तहत 15+ तक की आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन का दूसरी डोज लगाई गई।
इस अभियान के तहत कुल 130 युनिट वैक्सीनेशन बच्चों को लगाई गई। इस अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक अबनी कुमार दत्ता, मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अलकानंद मिश्र , सत्यजीत दास,मिर्नभा साहु, तृप्ति रानी बेरा, अंजु बाला जिऊ, सागरिका बेहूरा, कादम्बिनी महंन्त , छोटी कुमारी, निक्की कुमारी , पूजा पांडे,संगिता कुमारी, भुवनेश्वर राय, सुमन रानी, पिंकी बेरियार,रोमाने अपना पूरा सहयोग दिया।
Comments are closed.