Jamshedpur Corona Breaking: आज मिले 1043 पोजिटिव, दो की हुई मौत
Covid-19 को लेकर सरकार के गाइडलाइन का जरूर पालन करें
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर मे कोरोना सक्रमण के मामले दिन पर दिन इजाफा होते जा रहा है।।पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार आज जमशेदपुर मे कोरोना पोजिटिव के 1043मामले सामने आए है। इसके साथ जिले में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढकर 2688 हो गई है। उधर दुसरी ओर आज स्वस्थ होने पर225 लोगो को छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावे आज फिर दो लोगो की मौत हो गई है।वही इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सर्तक हो गया है ।
वही बढते केसो को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने लोगो से अपील की है कि बिना काम का घरो से लोग नही निकले। निकले भी तो कोविड को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करे।मास्क जरूर लगाए।
Comments are closed.