जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला मे कोरोना सक्रमितों के संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को जमशेदपुर में 751 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7893 हो गई हैं।वही कोरोना से स्वस्थय होकर आज 344 लोग घऱ लौटे हैं। वही आज दो लोगो की कोरोना से मौत हो गई है।
वही पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त सुरज कुमार ने लोगो से अपील की है कि वे घरों से नहीं निकले । निकले भी तो सरकार के गाइड लाईन का पालन जरुर करे।
शहर में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 06 सेंटर, ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के 62 तथा 15-18 के लिए 19 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्र में बूस्टर डोज के 5 टीका केंद्र
कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के मद्देनजर जिलेवासियों से अपील है कि भीड़ का हिस्सा नहीं बनें, मास्क का प्रयोग एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें_ संदीप कुमार मीणा,
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहर में 18+ के लिए 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 06 सेंटर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के लिए 62 तथा 15-18 के लिए 19 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा । वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का टीकाकरण जरूरी है, बूस्टर डोज के लिए भी लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में टीका केंद्र चलाये जा रहे हैं, सभी योग्य लाभुक जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दूसरे डोज से वंचित लाभुक, 15 से 18 आयु वर्ग हों या 60 या इससे ऊपर सभी के लिए व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम सन्चालित करते हुए वॉक इन मोड से लेकर घर घर पहुंच कर टीका देने की कोशिश की जा रही है।
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 09:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक स्लॉट खुला है।
मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या [email protected] पर ईमेल करें।
Comments are closed.