जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला मे कोरोना सक्रमितों के संख्या में कमी होने का नाम नही ले रहा है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को जमशेदपुर में 591 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7698 हो गई हैं।वही राहत वाली खबर यह है कि कोरोना से स्वस्थ्य होकर आज 1021 लोग घऱ लौटे हैं। वही आज 6 लोगो की कोरोना से मौत हो गई है।आज सबसे ज्यादा 83 पोजिटिव कदमा इलाके से पाए गए है।जबकि दूसरा स्थान सोनारी का रहा ।जहा 79 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है।जबकि टेल्को मे 76 मामले सामने आए है।
वही पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त सुरज कुमार ने लोगो से अपील की है कि वे घरों से नहीं निकले । निकले भी तो सरकार के गाइड लाईन का
*शहर में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 08 सेंटर, ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के 108 तथा 15-18 के लिए 35 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्र में बूस्टर डोज के 12 टीका केंद्र*
*मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या vaccination@gmail. com पर ई-मेल करें*
*कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोविड टीका का दोनों डोज लें, सभी योग्य लाभुक अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें… श्री संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम*
————————–
पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहर में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 08 सेंटर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के लिए 108 तथा 15-18 के लिए 35 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा । शहर में सभी 18+ के सेंटर पर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 12 सेंटर पर बूस्टर डोज दिया जाना है । वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए मोबाइल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। लाभुक घर बैठे फोन कॉल या ईमेल के जरिये संपर्क कर मोबाइल वैन के माध्यम से टीका सकते हैं, इसके लिए किसी एक स्थान पर 10 व्यक्ति होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के जल्द टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प है, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 9 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
*★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 09:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक स्लॉट खुला है।*
Comments are closed.