Jamshedpur Co-operative College:अंतर विश्वविद्यालय क्वीज प्रतियोगिता सम्पन्न बीएड विभाग बना चैम्पियन

जमशेदपुर।
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कालेज जमशेदपुर के विवेकानंद सभागार में अंतर विश्वविद्यालय क्वीज प्रतियोगिता शुरूआत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्धघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने द्धीप प्रज्जवलित करके उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से एमओेेेयू मजबूत करना एवं दूसरे विश्वविद्यालय से ज्ञान का आदान प्रदान करना एक मात्र उदेश्य है। इसको लेकर महाविद्यालय के द्वारा लंबे समय से प्रयास किया जा रहा हे। जिसमें कई विश्वविद्यालय का काफी सहयोग रहा है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीनाथ विश्वविद्यालय, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के अलावा महाविद्यालय के आठ टीमों के द्वारा भाग लिया गया। इस प्रतियोगता में प्रथम बीएड के तापस पाकिरा,कुमार श्िंवम,द्धितीय स्थान पर अंश राज,सुष्मिता राव,उषा मार्टिन,तृतीय स्थान पर सीता सोरेन जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज रही इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृतिक सेल की कोर्डिनेटर डा अंतरा कुमारी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डा नीता सिन्हा,डा एस एन ठाकुर,अर्थपाल डा अशोक कुमार रवानी,डा प्रभात कुमार सिंह, डा दुर्गा तामसोय,क्वीज मास्टर रूचिका तिवारी,डा मंगला श्रीवास्तव,रवि शंकर राय,प्रियंका, पुष्पा,डा सगीता,डा खुशवंत कौर आदि का सहयोग रहा है। कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Comments are closed.