आदित्यपुर: जमशेदपुर को आपरेटिव कालेज में जनजातीय गाैरव दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के कला एवं सांस्कृतिक विभाग के साथ ही बी एड विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा द्धीप प्रज्जवलित करके किया गया।कला एवं सांस्कृतिक विभाग की कोर्डिनेटर डा अंतरा कुमारी ने स्वागत भाषण दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविदयालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सामाज व देश के विकास में जनजातीय समाज का बहुत बड़ा योगदान है। उसके बाद भी उनको अबतक उनका समुचित अधिकार नही मिल पाया हे।उनके द्वारा छात्रों से आहवान किया गया कि वह राष्ट्र निर्माण की भूमिका में सबसे आगे होकर काम करे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा फलोरेंस बेक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वोकेशनल कोर्डिनेंटर ब्रजेश कुमार, डा डी के मित्रा,डा मंगला श्रीवास्तव,डा बी के सिंह, बर्सर अशोक रवानी,डा विनय चंद्र पाठक,मनोज कुमार,डा शुखवंत कौर,पूनम कुमारी, डा इरशाद खान, अमित कुमार दुबे,मुन्ना मुखी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया।
Comments are closed.