सरायकेला।
आदित्यपुर: प्रभु की कृपा हुई समाना, हो गया मैं पच्चास पुराना। उक्त कविता गुरूवार को जमषेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के सभागार में आयोजित एकल काव्य-पाठ के दौरान प्रयागराज के प्रख्यात कवि जयप्रकाश शर्मा उर्फ प्रकाश ने उपस्थित श्रोताओं को सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा कवि जयप्रकाश शर्मा ने वर्तमान समय में शिक्षण संस्थान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि घुसी राजनीतिक बवाला, क्या करे बंद हड़ताल न ताला। इसके अलावा अन्य भी कई तरह के आकर्षक कविता से उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों व छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत प्रख्यात कवि जयप्रकाश शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 अमर सिंह, डाॅ0 अन्तरा कुमारी, डाॅ0 सुनीता सहाय के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 अमर सिंह के द्वारा कवि जयप्रकाश शर्मा को शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ0 अमर सिंह को भी पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डाॅ0 अमर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में परीक्षा समेत अन्य गतिविधियों के बीच में भी जनकवि जयप्रकाश शर्मा का अल्प अवधि के लिये रखने की विवशता थी लेकिन जनकवि ने काव्य-पाठ के लिए मंच संभाला तो काव्य-पाठ के बीच ही समूचा समारोह भवन श्रोताओं के उत्साह एवं उमंग से उपजी तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजायमान हो गया। आगामी समय में जन कवि का एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। अपने संक्षिप्त समीक्षात्मक सम्बोधन में हिन्दी विभाग के उपाचार्य डाॅ0 विजय कुमार ने कवि ‘प्रकाष’ की भूरि-भूरि प्रषंसा करते हुए कहा कि जय प्रकाष जी जन के कवि हैं जो रातों के कवि हैं एवं दिन के उजाले में चमकते हैं। इनकी कविताएँ सब के लिए है, सबको जगाने एवं आंदोलित करने के लिए है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन डाॅ0 अन्तरा कुमारी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डाॅ0 स्वाती वत्स ने किया। इस अवसर पर डाॅ0 सुनीता सहाय, डाॅ0 नीता सिन्हा, डाॅ0 संजीव कुमार सिंह, डाॅ0 भूषण कुमार सिंह, डाॅ0 राजीव कुमार, डाॅ0 मंगला श्रीवास्तव, डाॅ0 विजय कुमार, डाॅ0 कृष्णा प्रसाद, बी.एड. के हेड डाॅ0 राजू ओझा, डाॅ0 भावना शुक्ला, डाॅ0 खुशवंत कौर, इंटर के शिक्षक श्री राजीव दूबे, स्वरूप मिश्रा, सुबोध कुमार, प्रधान सहायक चंदन कुमार, लेखापाल अरशद जमाल, संजय यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.