Jamshedpur Co-operative College :इफेक्टिव कम्यूनिकेशन यानि प्रभावी संप्रेषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन
Jamshedpur।
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज के प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डा. अंतरा कुमारी ने बताया कि कालेज में करियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत इफेक्टिव कम्यूनिकेशन यानि प्रभावी संप्रेषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन के तकनीकी सत्र के अंतर्गत लैनाचेन इंडिया के सीइओ सीके मनी ने विस्तार से सफल संप्रेषण के सिद्धांतों की जानकारी दी। समापन सत्र के अंतर्गत डा. अंतरा कुमारी ने सफल एवं प्रभावी संप्रेषण के विभिन्न व्यावहारिक एवं औपचारिक आयामों पर छात्रों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी साक्षात्कार संप्रेषण या प्रस्तुति के आधार पर ही छात्रों का चयन होता है। कार्यशाला में वाणिज्य संकाय के छात्रों ने भाग लिया।
Comments are closed.