जमशेदपुर।
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के सभागार में कॉमर्स दिवस के अवसर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मंच पर मुख्य रूप से प्राचार्य डा अमर सिंह, डा एस एन ठाकुर प्रभारी प्राचार्य, मुख्य वक्ता के रूप में सी ए मनीष मुनका ,डा. जयन्त भगत, डा. के.एम. महतो, डा. राम प्रवेश प्रसाद एवं मंच का संचालन वाणिज्य विभाग की अतिथि शिक्षक डा. पियाली विश्वास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण वाणिज्य विभाग के हेड डा कृष्णा प्रसाद ने दिया।कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का स्वागत पौधा व स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। उद्धघाटन सत्र में प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि वाणिज्य से बड़ा कुछ भी नही है
वर्तमान समय में वाणिज्य ही समाज व राष्ट्र का केंद्र बिंदू बना हुआ है।बेहतर वाणिज्य प्रबंधन के दम पर जीवन को बेहतर बना सकते है। बेहतर वाणिज्य के बिना विकास संभव नही है
इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य, डा. अमर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निम्न शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे वाणिज्य विभाग के हेड डा. कृष्णा कुमार, डा. बी.के. सिंह, डा. भूषण कुमार सिंह, डा. डी.के. मित्रा, डा. अनिल कुमार झा, डा. रनविजय कुमार सिंह, डा नीता सिन्हा, अंग्रेजी की हेड डा. सुनीता सहाय, अर्थशास्त्र के हेड डा. अन्तरा कुमारी, हिन्दी के हेड डा. विजय कुमार, मनोविज्ञान के हेड डा. दुर्गा तामसोय, जंतू विज्ञान के हेड डा स्वाती सोरेन,स्वरूप मिश्रा, डा बी डी सिन्हा,इतिहास के हेड डा मुस्ताक अहमद,
छात्र रश्मि बाग,करूणा कुमारी,जयदेव,राधा, आकांक्षा,प्रधान सहायक चंदन कुमार, केयर टेकर संजय यादव, सुलोचना सोना आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञान डा. विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया था।
Comments are closed.