Jamshedpur Co-operative College:चार करोड़ की विकास योजना से बनेगा माॅडल काॅलेज: प्राचार्य, डाॅ0 अमर सिंह

नयी सड़कें, नया स्टेडियम, 35 स्ट्रीट लाईट, कैन्टीन निर्माण से शीघ्र होगा कायाकल्प

212

Jamshedpur

JamshedpurCo-operative College के बोर्ड ऑफ गवरनर्स की बैठक में प्राचार्य-डाॅ0 अमर सिंह की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक रूसा 2.0 के अवयव 9 के तहत महाविद्यालय के नवनिर्मित व्यावसायिक भवन एवं जीर्णोंद्धार के तहत पुस्तकालय भवन तथा बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में हो रहे कार्यों की समीक्षा तथा नवनिर्मित भवन के अधिग्रहण से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिये आहूत की गयी थी।
बोर्ड आॅफ गवरनर्स के इस बैठक में नैक एवं रूसा के समन्वयक डाॅ0 मुष्ताक अहमद ने समन्वयक की भूमिका निभायी। बैठक में शिक्षाविद् डाॅ0 हरि प्रसाद शुक्ला, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्रीकृष्ण  कुमार, टाटा स्टील के एच.आर. हेड  अजय कुमार सिंह, स्पोट्र्स एडमीनिस्ट्रेटर, टाटा स्टील-डाॅ0 हसन इमाम मल्लिक, शहर के जानेमाने उद्योगपति एवं व्यवसायी  बिमल जालान, जिला परिषद् के उपाध्यक्ष  राज कुमार सिंह, पर्यारवणविद् डाॅ0 राजू कुमार, अभियंता  ब्रह्मदेव शर्मा, डाॅ0 नीता सिन्हा, डाॅ0 विजय कुमार, प्रो0 ब्रजेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 भूषण कुमार सिंह, नामांकन प्रभारी प्रो0 अषोक कुमार रवानी,  डाॅ0 दुर्गा तामसोय एवं प्रधान सहायक  चन्दन कुमार उपस्थित थे।
समिति की पहली बैठक होने के कारण प्राचार्य डाॅ0 अमर सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके बारे में संक्षिप्त परिचय भी सभी सदस्यों के बीच रखा एवं अपना बहुमूल्य समय देने के लिये उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया। समिति ने निर्णय लिया कि चूंकि नवनिर्मित व्यावसायिक भवन का निर्माण पूरा हो चुका है अतः संवेदक से उसका अधिग्रहण किया जा सकता है। पुस्तकालय एवं बहुउद्देशय  परीक्षा भवनों का समिति के सभी सदस्यों ने स्थल निरीक्षण किया एवं निर्णय लिया कि कार्य अच्छी तरीके से एवं पूर्ण हो जाने पर संवेदक को शेष राशि देने पर विचार किया जायेगा। समिति के सदस्य अजय कुमार सिंह ने अपना बहुमूल्य सुझाव देते हुए इस बात की चर्चा की कि महाविद्यालय को अपने विकास के प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध कर लेना चाहिये एवं उसी अनुरूप कार्य किया जाना चाहिये।  कृष्णा कुमार ने सुझाव दिया कि महाविद्यालय तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है एवं शीघ्र ही परिसर की सारी सड़कें, स्ट्रीट लाईट एवं परिसर स्थित कैन्टीन के कायाकल्प होने के साथ-साथ कई अन्य कार्य भी धरातल पर दिखने लगेंगे अतः इन सारे विकास कार्यों की जानकारी छात्रों को भी देना उचित होगा। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि महाविद्यालय को माॅडल काॅलेज के रूप में विकसित करने के लिये चार (4) करोड़ का संस्थागत विकास योजना यथाशीघ्र बनाकर विचार-विमर्षोंपरान्त झारखण्ड सरकार के पास प्रेषित कर दिया जाय।
बैठक को सफलतमपूर्वक सम्पादित कराने में डाॅ0 दुर्गा तामसोय,  चन्दन कुमार,  संजय यादव,
श्री कृष्णा बाग एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर  दीपक कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More