Jamshedpur Co-operative College :शिक्षक संघ की ओर से विदाई समारोह आयोजित कर महाविद्यालय के तीन सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी गई
जमशेदपुर।
जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज शिक्षक संघ की ओर से विदाई समारोह आयोजित कर महाविद्यालय के तीन सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह एवं अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ० नंदिता नाग, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० सुलक्षणा टोप्पो एवं वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० जयंत भगत के सेवानिवृत्त उपरांत विदाई दी गई।
संघ के अध्यक्ष डॉ० संजीव कुमार सिंह ने सभी अथितियों का स्वागत किया।प्राचार्य ने अपने विचार रखते हुए कहा की महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक केवल अपनी सेवा से निवृत्त हुए हैं, महाविद्यालय परिवार से नहीं। वे जब भी चाहे महाविद्यालय आकर विद्यार्थियों को संबोधित कर सकते हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों से आग्रह किया कि महाविद्यालय के विकास के लिए यथा संभव अपना बहुमूल्य सुझाव महाविद्यालय प्रशासन को दें।
तीनों सेवानिवृत्त शिक्षकों के बारे में डॉ० नीता सिन्हा, डॉ० कृष्णा प्रसाद एवं डॉ० विजय कुमार ने विस्तार से बताया।
साथ ही साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने 40 साल की सेवा के खट्टे-मीठे अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० प्रभात कुमार सिंह, डॉ० आर एस पी सिंह, डॉ० स्वाति सोरेन, डॉ० दुर्गा तामसोय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ o अंतरा कुमारी ने किया जबकि संघ के सचिव श्री अशोक कुमार रवानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर शिक्षक संघ के निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे
डॉ0 एस0 एन0 ठाकुर
प्रो0 मुश्ताक अहमद
डॉ0 सुनीता सहाय
प्रो0 ब्रजेश कुमार
डॉ0 गजेंद्र कुमार सिंह
डॉ0 भूषण कुमार सिंह
डॉ0 संजीव कुमार बिरूली
डॉ0 जितेंद्र कुमार
Comments are closed.