JAMSHEDPUR – CM हेंमत सोरेन की पहल पर TATA STEEL सी एस आर के तहत पांच हजार सिलेण्डर सौपेगी झारखंड सरकार को
JAMSHEDPUR
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर टाटा स्टील द्वारा सीएसआर के तहत संयुक्त अरब अमीरात से 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किए गए हैं, जो राज्य में संक्रमण के संकट से निपटने के प्रयासों में सहायक होगा। एक सप्ताह में और 2000 सिलेंडर यूएई से आ जाएंगे। राज्य सरकार सभी 5000 सिलेंडरों को जरूरतमंदों के उपयोग हेतु विभिन्न अस्पतालों को सौंपेगी
Comments are closed.