Jamshedpur  City Bulletin :  @10PM शहर के दस बड़ी खबर  के लिए यहां करे CLICK

182

जमशेदपुर। 31  अक्टुबर
एक बार www.biharjharkhandnewsnetwork.com में स्वागत है।  रात के दस बजे तक जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रों की दस बड़ी खबर के साथ हम उपलब्ध है।

  1. JNAC बिना अनुमति के दीपावली धनतेरस को लेकर पंडाल और बैनर लगाने वालो कार्रवाई शुरु

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निदेशानुसार दीपावली धनतेरस के मध्यनजर बिना अनुमति के बाहर लगाए गए पंडाल एवं प्रचार को ले कर बिष्टुपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत कुल 11 दुकानों से अनुज्ञप्ति हेतु अस्थायी शुल्क कुल 36000/ वसूल किया गया । वहीं जिन दुकानदारों के द्वारा अनुज्ञप्ति नही लिया गया है उनको नोटिस जारी कर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा

2, उत्पाद विभाग का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी.विभिन्न थाना  क्षेत्र से चार गिरफ्तार

जमशेदपुर।

आबाकारी एव उत्पाद विभाग का  अवैध शराब के खिलाफ  अभियान जारी है। रविवार को पूर्वी सिहभूम जिला के सहायाक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा एवं हलुदबनी, सीतारामडेरा थाना अन्तर्गत छायानागर एवं चंडीनगर, एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ा बांकी तथा सोनारी थाना अंतर्गत रूपनगर एवं झबरी बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर 04 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 04 अन्य अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

3.शहरी क्षेत्र में 27 व ग्रामीण क्षेत्र में 84 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहरी क्षेत्र में 27 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 84 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि फोन कॉल या ईमेल के जरिये संपर्क कर लाभुक घर बैठे टीकाकरण करा सकते हैं।लाभुकों को मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है इसके लिए किसी एक स्थान पर 10 व्यक्ति होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के जल्द टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिले में वैक्सीन के डोज भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।

जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प है, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

4. petrol and diesel price in jamshedpur में पेट्रोल103.79  और डीजल103.75

सोमवार को  फिर  एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों  में वृद्धि की गई है। ioc  से मिली जानकारी अनुसार पेट्रोल की  कीमत में 33 पैसा और डीजल की कीमतों में 38 पैसा की वृद्धि की गई है। इस तरह सोमवार को  पेट्रोल की कीमत 103.79  रुपया प्रतिलीटर है जबकि डीजल की कीमत 103.75 रुपया प्रतिलीटर है।

5.  रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय ने 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया 

जमशेदपुर

रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अंधापन निवारण अभियान के तहत दीपावली के पूर्व 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण कर उनके जीवन में नयी रौशनी का प्रकाश लाने के लिए गोविन्द दोदराजका परिवार ने बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में आयोजित अंधापन निवारण अभियान के 620वें नेत्र ज्योति यज्ञ का संयोजन किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. नर्मदा देवी -सत्यनारायण जी दोदराजका के पुण्य स्मृति में 620वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष व रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। सोमवार 1 नवम्बर को ऑपरेशन कराये लोगों की पट्टी खोलकर आंखों की अंतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा व आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा।

6.अंकित आनंद की पहल पर गोविंदपुर में लगी हेल्थ चेकअप कैम्प में 60 लोगों की हुई जाँच, फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवा

जमशेदपुर
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर छोटा गोविंदपुर के एसवीबी पटेल स्कूल में रविवार को एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। अंकित आनंद के आग्रह पर कोलकाता की प्रख्यात फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सुवा मुहैया कराया। इस दौरान 60 लोगों की स्वास्थ्य जाँच हुई और डॉक्टरों ने उचित परामर्श दिया। चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय सम्बंधित परामर्श दिये साथ ही ब्लडप्रेशर और मधुमेह की भी जाँच हुई। शिविर में कोलकाता फोर्टिस अस्पताल के डॉ. एसजे सिंह के अलावे राजकुमार प्रसाद और कैम्प मैनेजर बिकेश सिन्हा ने उल्लेखनीय योगदान दिया। आयोजन में अंत्योदय मिशन संस्था के संस्थापक अंकित आनंद, गुड्डू वर्मा, पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी, गौरव कुशवाहा, स्वाधीन बैनर्जी, अमन राज, निखिल यादव शामिल रहें। स्वास्थ्य जाँच शिविर का विधिवत उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हुई। शिविर में विशेष रूप से छोटा गोविंदपुर स्थित सरदार पटेल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, सचिव बिंदा प्रसाद, डॉ. अमर कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार एवं राजू दूबे सहित अन्य की भी सक्रिय सहभागिता रही।

7. बिष्टुपुर के खऱखाई पुल गोलचक्कर में लगां  लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमाजमशेदपुर।

जमशेदपुर

सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक समिति की ओर से पटेल जी की 147वीं जयंती,31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सांसद  विद्युत वरण महतो  के सौजन्य से लौह पुरूष की आदम कद प्रतिमा की स्थापना लौह नगरी जमशेदपुर में बिष्टुपुर खरकाई पुल गोलचक्कर के समीप की गई।  सांसद  श्री महतो ने प्रतिमा का अनावरण कर समारोह का उद्घाटन किया।  सांसद एवं अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

8. सूर्य मंदिर कमेटी की हुई बैठक. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 100 बी पी एल परिवार को मुफ्त पूजा के फल (सूप) दिए जाएंगे

जमशेदपुर

सूर्य मंदिर कमेटि की एक आम बैठक  मंदिर परिसर में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में विशेष रूप समिति के संरक्षक यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री  रघुवर दास उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री  रघुवर दास जी ने कहा कि कोविड-19 के बंदिश के कारण हम सभी पर्व त्योहार धूम धाम से नही मना पा रहे हैं। कोरोना का प्रकोप पूरी तरह गया नहीं है।अतः हमे सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी पर्व त्योहार को मनाना है। सूर्य मंदिर कमिटी भी आगामी दीपावली व छठ पर्व को शान्ती व सादगीपूर्ण तरीके से मनाना है।
बैठक में पिछले वित्त वर्ष 2020-21 का आय व्यय का ब्योरा ऑडिट रिपोर्ट के साथ  पवन अग्रवाल ने पढ़कर सुनाया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। मंदिर कमिटी के महामंत्री  गुंजन यादव ने बैठक में पारित निर्णयों को बताते हुए कहा कि विगत वर्षों के मुताबिक 100 बी पी एल परिवार को मुफ्त पूजा के फल (सूप) दिए जाएंगे तथा 400 परिवार को न्यूनतम मूल्य में फल वितरित किए जाएंगे। यह भी बताया गया कि दीपावली के पूर्व संध्या अर्थात 03.11.2021 को सूर्य मंदिर परिसर में दीप उत्सव आयोजित होगा जिसमें 21000 दीपों से सजाया जायेगा। छठ पर्व मे सूर्य मंदिर परिसर में मे स्थित घाट में पहले आओ पहले पाओ क तर्ज पर 500 लोगों को आने का अवसर प्राप्त होगा। उपस्थित सदस्यों ने स्वेच्छा से 147370/-रूपये नकद अनुदान दिए।

9.युवा कांग्रेस ने इंदिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया याद
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में साकची शहीद चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी की 37 वी पूण्यतिथि को त्याग, समर्पण दिवस एवं देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती को राष्ट्रीय प्रगति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दोनों महान नेताओं के चित्र पर कांग्रेसजनों ने फूल माला अर्पित किया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बारी बारी से सारे युवा कांग्रेस के साथियों ने महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी।

10.एम जी एम पुलिस ने  राशन दुकान में छापामारी की , अग्रेजी शराब बरामद

जमशेदपुर।

एम जी एम पुलिस ने  गुप्त सुचना के आधार पर  एम जी एम थाना अतर्गत छोटागोविदपुर स्थित जोगेश्वर महतो उर्फ चिकेन महतो के राशन दुकान मे छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने काफी संख्या में अग्रेजी शराब के बोतल बरामद किया है। पुलिस चिकेन महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाहै।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More