Chhath Puja Special Train -टाटा से पटना के लिए चलेगी एक और स्पेशल
Jamshedpur chath puja -टाटा से पटना के लिए चलेगी एक और स्पेशल
JAMSHEDPUR। छठ पर्व को देखते हुए टाटानगर से पटना के लिए एक और ट्रेन चलाने की घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे ने की है।यह ट्रेन दो फेरा टाटा से पटना के बीच चला करेगी।इस ट्रेन का भी परिचालन टाटा से बोकारो धनबाद के रास्ते पटना तक जाएगी।और उसी रास्ते वापस भी लौटेगी।दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसके लिए ट्रेन की टाइम टेबल जारी कर दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन संख्या 08111 टाटा-पटना छठ स्पेशल टाटानगर से रात के 9.45 मे रवाना होगी।जो दुसरे दिन दोपहर 1.15 मे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 नवंबर और 8 नवंबर को टाटानगर से रवाना होगी ।पटना से यह ट्रेन 08112 पटना टाटा छठ स्पेशल 3.15 मे रवाना होगी।जो दुसरे दिन सुबह 5 बजे टाटा पहुचेगी। पटना से 7 नवंबर और 9 नवंबर को रवाना होगी ।ट्रेन दोनो दिशाओ में पुरुलिया ,बोकारो घनबाद,जामताङा सहित 35 स्टेशनो मे होगा।इस ट्रेन मे 22 कोच लगेंगे। आपको बता दे कि पटना के लिए टाटानगर से एक और ट्रेन शालीमार पटना की चलाने दक्षिण पूर्व रेलवे ने की है
Comments are closed.