जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम के केन्द्रीय रजक समाज के चुनाव के कुछ दिन ही शेष बचे है। ज्यों ज्यों चुनाव की तिथी नजदीक आती जा रही है, त्यों त्यों भोला रजक ने अपना जनसंर्पक अभियान को तेज कर दिया है। वे रजक समाज के लोगो से घर घऱ जाकर मिल रहे हैं। और उन्हें अपने पक्ष में वोट देनें की अपील कर रहे हैं। इस क्रम में भोला रजक भुईयाडीह घोबी घाट , साकची बागूननगर, बागूनहातू, बारीडीह और बिरसानगर पहुंचे। इस दौरान वे वहां रहने वाले रजक समाज के लोग से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की हैं। भोला रजक ने बताया कि समाज की अपनी पहचान दिलाना मेंरा पहला कर्तव्य हैं। उन्होंने लोगो से कहा वे जीतते तो है तो समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना।उसकी समस्या को जानना और उसका निराकरण करना ।उन्होंने कहा कि समाज के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध होगें। उन्होने कहा कि वैसे बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ नही पा रहे हैं उसका आर्थिक रुप से मदद कर पढ़ाना हैं।
यह भी पढ़े – Jamshedpur केन्द्रीय रजक समाज चुनाव : भोला रजक पहुंचे मनीफीट,अपने पक्ष में वोट देनें की अपील
आपको बता दे कि 15 जून को केन्द्रीय रजक समाज के अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव होना है।यह चुनाव नार्दन टाउन स्थित धोबी घाट में होगे। इस चुनाव में करीब 900 मतदाता शामिल होंगे।
Comments are closed.