जमशेदपुर । ओङिशा के रायरंगपूर का रहने वाले युवक विक्की को जमशेदपुर की महिला से प्रेम करने की कीमत अपने जान देकर चुकानी पङी। हालांकि ओङिशा के रायरंगपूर पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से इस पुरे मामले का उदभेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
*20 मार्च से गायब था*
दरअसल ओङिशा के रायरंगपूर के वार्ड नबंर 3 के रहने वाले डमरूधर महंती उर्फ विक्की अपने जल्द आने की बात कह कर घर से निकला था।उसके बाद वह वापस नही लौटा। आखिरकार विक्की की पत्नी ने 13 अप्रैल को रायरंगपूर टाउन थाना अपने पति गुमशूदा होने का मामला दर्ज कराया था।इस दौरान उन्होंने शक के आधार उसके पति की पूर्व प्रेमिका जमशेदपुर की सोनारी थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशबू को आरोपित बनाया था । इस मामले में रायरंगपूर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की । अनुसंधान के क्रम में विक्की और खुशबू के मोबाइल का अंतिम लोकेशन ओङिशा के बहाल्दा में दिखा। और वायरल पुलिस अनुसंधान करते जमशेदपुर पहुंची। जमशेदपुर में सोनारी पुलिस के सहयोग से 21 अप्रैल को खुशबू सागर और उसके पति कमलाकांत सागर को पुछ ताछ के लिए हिरासत में लिया । पहले तो पूछताछ में खुशबू सागर और उसके पति कमलाकांत सागर ने विक्की को पहचानने से इनकार किया। लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उन लोगों ने विक्की की हत्या कर दी है।
*21 मार्च को ही कर दी थी हत्या*
ओङिशा के रायरंगपूर पुलिस के अनुसार विक्की और खुशबू की मुलाकात 20 मार्च को ओङिशा के बहाल्दा में हुई थी। एक ट्रक में बैठकर दोनों टाटानगर स्टेशन के पास 20 मार्च को आए थे । विक्की वहां से टाटानगर के स्टेशन के समीप एक होटल में जाकर ठहर गया। जबकि खुशबू सोनारी स्थित अपने पति के घर चली गई। 21 मार्च को खुशबू ने विक्की को अपने घर पार्टी के लिए बुलाया। पार्टी के दौरान उसे शराब पिलाया गया।जिसमे नशे की गोलियां मिला दी गई शराब पीते ही विक्की बेहोश हो गया। उसके बाद दोनों ने मिलकर के धार धार हथियार से विक्की की हत्या कर दी। उसके शौक कोर्ट टुकड़े-टुकड़े कर दिया।
*
अलग -अलग दिन शव को फेका*
उसके बाद 22 मार्च को उसके सर को एक बैग में बंद कर बाईक से ले जाकर पटमदा के ठनठनी घाटी में फेंक दिया । फिर 23 मार्च को बोङाम -कमलपुर थाना के बीच जामवनी जंगल में बाईक से जाकर एक बैग में घङ जाकर फेंक दिया । और 24 मार्च को टाटा रांची रोड में विक्की के बाकी बचे अंग को एक बैग में फेक कर दिया।
*खुशबू को ब्लैकमेल करता था विक्का*
ओङिशा के रायरंगपूर पुलिस के अनुसार विक्की और खुशबू के बीच पहले से प्रेम सबंध था । वही खुशबू की शादी सोनारी के रहने वाले कमलाकांत सागर से हो गई। शादी के बाद भी विक्की दबाब बना कर खुशबू से मिलता था। खुशबू नही मिलने की बात पर वह उसके फोटो और विडियो को वायरल करने की घमकी देता था। इसी से तंग आकर खुशबू ने तंग आ कर अपने पति के साथ मिलकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी । वही पुलिस के अनुसार विक्की देह व्यापार के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।

