जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष का अप्रत्यक्ष चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ कराने के क्रम में सर्वप्रथम सभी नव निर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाया गया.
तत्पश्चात क्रमश: जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई.
बारी मुर्मू बनी अध्यक्ष
जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन सदस्यों 1. लखी मार्डी 2. श्रीमती बारी मुर्मू तथा 3. पार्वती मुंडा ने नामांकन
किया. जिसमें अप्रत्यक्ष चुनाव के बाद श्रीमती बारी मुर्मू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती पार्वती मुंडा से 2 मत से विजयी
घोषित की गईं.
श्रीमती बारी मुर्मू को 13, श्रीमती पार्वती मुंडा को 11 तथा श्रीमती लखी मार्डी को 3 मत प्राप्त हुए.
पकंज बने उपाध्यक्ष
वही जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद हेतु शांतिपूर्ण वातावरण में समाहरणालय सभागार में चुनाव सम्पन्न हुआ.
उपाध्यक्ष के रूप में पंकज को निर्वाचित घोषित किया गया.
पंकज सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कविता परमार को पांच वोटों से हराया.
पंकज सिन्हा को 16 वोट मिले जबकि कविता परमार को 11 वोट प्राप्त हुआ.
पंकज सिन्हा जिला परिषद की सीट संख्या 7 से पहली बार निर्वाचित हुए हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) श्रीमती विजया जाधव द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा
के पश्चात निर्वाचन पत्र प्रदान किया गया एवं शपथ दिलाई गई.
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित सदस्यों तथा सभी नव
र्वाचित सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आशा है सभी सदस्य जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारने में अपनी
महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही उन्होने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों को गति देने में जिला प्रशासन की ओर से हर
संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) श्रीमती विजया जाधव द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा
के पश्चात निर्वाचन पत्र प्रदान किया गया एवं शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) ने
अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित सदस्यों तथा सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि
आशा है सभी सदस्य जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
साथ ही उन्होने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों को गति देने में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा .
इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला
जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी अभिषेक कुमार मौजूद रहे।
Comments are closed.