जमशेदपुऱ।
परसुडीह थाना इलाके के कीताडीह मुई गुट्टू तालाब में शनिवार सुबह एक युवक की शव तैरते हुए मिली. तालाब में रोजाना काम में जब महिलाएं पहुंची तो उन्होंने शव को देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान कीताडीह जीईएल चर्च के पास रहने वाले छुटनू मंडल (35) के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें :-SOUTH EASTERN RAILWAY:पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, RPF लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान
तीन दिनों लापता था छुटनू मंडल
घटना की सूचना पाकर उसके घर वाले मौके पर पहुंचे. शव देखकर रोने बिलखने लगे. इधर, परसुडीह पुलिस भी घटनास्थल आ पहुंची. शव को तालाब से निकालने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया गया है. जानकारी मिली है कि युवक तीन दिनों से घर से गायब था. उसकी शादी भी नहीं हुई थी और कुछ काम धंधा भी नहीं करता था. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Comments are closed.