जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के टेल्को थाना अन्तर्गत गुरुवार की सुबह तार कंपनी गुरुद्रारा के सामनें स्थित तालाब के निकट एक बंद बोरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वही शव मिलने की सुचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बोरे को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेजवा दिया है। पुलिस मामलें की तफ्तीश में लग गई हैं।आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी व्यक्ति की हत्या करके साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां पर बोरा में बंद करके फेंक दिया गया होगा।
बताया जाता हैं कि सुबह सुबह जब लोग ठहल रहे थे। इस दौरान बोरे के बहार पैर पर नजर लोगो की पड़ी। वहां से काफी गंदा महक आ रहा था। उसके बाद स्थानिय लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.