जमशेदपुर.
जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आज अहले सुबह 4.30से 4.40के बीच मानगो थाना से 100मीटर की दूरी पर नमाज पढने जा रहे पत्रकार अनवर शरीफ पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया.अपराधियों ने धार्मिक नारे लगाए और भाग गए.अनवर का आरोप है कि घटना के बाद मानगो थाना पहुंचने पर मौके पर मौजूद अधिकारी ने कोई रिस्पांस नहीं लिया.वहीं थाना पहुंचे पेट्रोलिंग गाडी के अधिकारी ने कहा-ठीक हुआ.अनवर शरीफ ने कहा वे लोग चाहते तो तुरंत सीसीटीवी देखते लेकिन कार्रवाई तो दूर की बात है थाने में सही व्यवहार नहीं किया गया.
अनवर ने पत्रकारों और पुलिस के वाट्सअप ग्रुप में इस घटना की पूरी जानकारी दी जिसके बाद पत्रकारों में आक्रोश है.फिलहाल पुलिस पदाधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वहीं इस घटना से नाराज पत्रकारों ने कहा है कि पत्रकार अनवर पर यह हमला यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. मगर सबसे अफसोसजनक है पुलिस का रवैया.पत्रकारों ने मांग की है कि
मानगो थाना प्रभारी और अन्य वरीय पदाधिकारीगण अविलंब इस मामले का संज्ञान लें और सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों से अपराधियों की धर पकड़ करें.साथ ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी की भी खबर लें कि कोई घायल थाना पहुंचा तो क्यों रिस्पाॅन्स नहीं लिया?अनवर एक बेहद ही अनुशासित , मेहनती और नेक इंसान हैं. उनके साथ हुए आपराधिक कृत्य और थाने में हुए पुलिसिया व्यवहार की जितनी निंदा की जाए कम है.
Comments are closed.