जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस भीषण गर्मी में भी आयोजित किये गये शिविर में 39 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में 19 साल की युवती सहित 6 लोगो ने पहली बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को सम्मानित और लगातार रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल, सचिव निलय अग्रवाल, मंडलीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी, प्रांत महामंत्री अरुण गुप्ता, आशुतोष काबरा, पंकज मूनका, भरत अग्रवाल, विमल रिंगसिया, कृष्णा अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अंकुर जैन, अंकुर मोदी, यश चौधरी, अनंत मोहनका, पुनीत गुप्ता, अमित हरलालका, अनंत अग्रवाल, विकाश सर्राफ, दिनेश खिरवाल, अनिमेष छापोलिया, दिव्यांशु गुप्ता, मुकेश देबुका, डा. विशाल लोधा, आयुष अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, पंकज अगीवाल, निशित नरेड़ी, अंशु सहरिया, योगेश अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.