JAMSHEDPUR -केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, प्रदेश में पीएम सड़क योजना की धीमी रफ़्तार से कराया अवगत।

187
AD POST

जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह से शिष्टाचार मुलाक़ात कर राज्य में मनरेगा, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहयोग योजना की लचर स्वास्थ्य स्थिति पर विशेष संज्ञान लेने का आग्रह किया।

कुणाल षाड़ंगी ने गिरीराज सिंह से आग्रह किया केंद्र की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। तीसरे फ़ेज़ में लगभग दस से पंद्रह प्रतिशत का काम ही हो पाया है। राज्य सरकार के स्तर पर धीमे कार्य को तेज करने की दिशा में अगर पहल नहीं हुई तो दिसंबर कर राशि लैप्स कर जाएगी। पहले और दूसरे फ़ेज़ में बनी सडकें रख रखाव के अभाव में जर्जर हो चुकी हैं। उनकी मरम्मत की दिशा में पहल नहीं हो रही है।

AD POST

मनरेगा और स्थानीय स्तर पर रोज़गार की महत्वपूर्ण योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु पंचायत स्तर पर मैनपॉवर की भारी कमी है। पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की नियुक्ति को राज्य सरकार ने लटका कर रखा है। वृद्धा पेंशन के हजारों आवेदन लेने के बावजूद पेंशन सही रूप से निर्गत नही हो रहा। जेई, कंप्यूटर ऑपरेटर के अभाव में पंचायतों के काम ठप्प पड़े है। हर पंचायत में पेंशन का टारगेट 100 का था पर मात्र 10 लोगों को ही पेंशन दिए जा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी के सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना की आवास प्लस सूचि में राज्य के कई पंचायतों पूरी तरह छूट गए हैं और लाभप्रद के चयन में भारी अनियमितता हुई है। केंद्र सरकार विशेष कमिटी बनवाकर पूरे राज्य के आवास प्लस की लाभप्रद सूचि की जाँच करवाए ताकि योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर योजना का लाभ मिल सके।

केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वे विभागीय स्तर पर उपरोक्त विषयों पर संज्ञान लेंगे और अद्यतन स्थिति से अवगत होंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More