JAMSHEDPUR -भाजपा महिला मोर्चा ने मनाई विश्व हथकरघा दिवस, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का लिया संकल्प।
जमशेदपुर। जमशेदपुर महानगर महिला मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष ज्योति अधिकारी के नेतृत्व में साकची स्थित जिला कार्यालय में विश्व हथकरघा दिवस मनाया गया। 1905 में बंगाल के विभाजन के ख़िलाफ़ आंदोलन कर स्वदेशी को बढ़ाने के उद्देश्य से हथकरघा दिवस मनाया गया। इसके पश्चात वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चैन्नई के महाविद्यालय में 7 अगस्त को दूबारा इसे हथकरघा दिवस के रूप में स्थापित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्याणी शरण, भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति अधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजपति देवी, महामंत्री नीलू झा, महामंत्री रश्मि भारद्वाज, उपाध्यक्ष रीना चौधरी, मंत्री लीना चौधरी, रजनी मिश्रा, कोषाध्यक्ष सीमा जायसवाल, प्रीति पांडा समेत अन्य कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे
Comments are closed.