पूर्वी सिंहभूम के सभी विधानसभा समेत सरायकेला-खरसावां और इचागढ़ के बनाए गए प्रभारी
जमशेदपुर।
भाजपा अपने 65 प्लस लक्ष्य को पूरा करने के लिए काफी प्रतिबद्ध है । इसी क्रम में भाजपा झारखंड प्रदेश के सोशल मीडिया आईटी सेल के सह-संयोजक बृजेंद्र शर्मा ने सूची जारी करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत छह विधानसभा जिसमें घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, पश्चिम जमशेदपुर, पूर्वी जमशेदपुर और बहरागोड़ा के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं । साथ ही सरायकेला-खरसावां और इचागढ़ के लिए भी सोशल मीडिया के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
पूर्वी जमशेदपुर और बहरागोड़ा विधानसभा के लिए विक्रम चंद्राकर और मुनचुन प्रसाद के साथ राकेश बाबू और ज्ञान प्रकाश को घाटशिला और पोटका का पदभार दिया गया है। पश्चिम जमशेदपुर और जुगसलाई के लिए शैलेंद्र सिंह और अमित श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सरायकेला के लिए राकेश मिश्रा, खरसावां के लिए बलवंत पांडे और इचागढ़ के लिए दिवाकर सिंह को प्रभारी बनाया गया है।
Comments are closed.