भाजमो ने बिरसानगर जोन नम्बर 5 में चलाया संपर्क, समस्या, समाधान अभियान. लोगों से मिलकर पेयजल, विद्युत, साफ सफाई सहित अन्य मुलभुत समस्याओं की जानकारी प्राप्त की.
jamshedpur
भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने बिरसानगर जोन नम्बर 5 में संपर्क, समस्या एवं समाधान अभियान चलाया.
संपर्क समस्या समाधान के तहत विद्युत प्रतिनिधि पी विजय कुमार एवं पेयजल सहप्रभारी – शंकर कर्मकार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुना, लोगों ने पानी, बिजली एवं अन्य समस्याओं से संबंधित सारी समस्याओं को भाजमो प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखा | लोगों की सारी समस्याओं को प्राप्त करने के पश्चात भाजमो नेताओं ने संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया. इस अभियान में मुख्य रूप से मंडल के उपाध्यक्ष- जय प्रकाश सिंह, जोनल संयोजक – डब्ल्यू (उदय ), श्रीनू राव, काके सिंह, सुनील सिंह एवं वस्ती वासी उपस्थित थे.
Comments are closed.